मेडिकल छात्रो और स्थानीय लोगों के बीच बवाल,खुब हुई पत्थरबाजी-भागलपुर

भागलपुर-भागलपुर से एक बड़ी खबर मिल रही है.खबर के मुताबिक भागलपुर में मेडिकल छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर बवाल हुआ है.यह घटना कल यानी शनिवार 19 अक्टूबर की देर रात की बताई जाती है.बवाल के दौरान मेडिकल छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और आगजनी भी की गई है.उपद्रवियों ने अलग-अलग जगहों पर तकरीबन 9 मोटरसायकिलों में आग भी लगा दी.इस बवाल मे भागलपुर के मायागंज अस्पताल चौक से लेकर सुधा डेयरी डिपो तक का इलाका तीन घंटे से अधिक समय तक रणक्षेत्र बना रहा. घटना की सूचना पर मौके पर SSP आशीष भारती समेत DSP (सदर) और कई थाना की पुलिस पहुंची और छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.हालांकि बताया जा रहा है कि इस दौरान मेडिकल छात्रों ने SSP और सिटी DSP से भी बदतमीजी और धक्का-मुक्की की. जिसके बाद आक्रोशित छात्रों को शांत करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बरारी थाना के पास से दूध लेकर जा रहे एक बाइक की टक्कर एक मेडिकल छात्र की गाड़ी से हो गई.जिससे कंटेनर में रखा दूध सड़क पर बिखर गया.बस इसी बात पर दोनों में लड़ाई हो गई. हालांकि मौके पर मेडिकल छात्र ने गिरे दुध का हर्जाना देने की बात कही,लेकिन इसी बीच मेडिकल छात्र के अन्य साथी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया.इसके बाद खंजरपुर के स्थानीय लोग भी लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतर आए और फिर मायागंज अस्पताल चौक से लेकर सुधा डेयरी डिपो तक का पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया.इस टकराव मे दोनों पक्षों की ओर से तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हुए.वहीं उपद्रव करने वाले तीन छात्रों को देर रात पुलिस ने हिरासत में लेते हुए कोतवाली थाना भेज दिया.फिलहाल माहौल शांत है और पुरे मामले पर प्रशासन कि नजर है.

Ravi sharma

Learn More →