मून लैंडिंग देखकर फोटो ट्वीट करें,कुछ को मैं रीट्वीट करूँगा-प्रधानमंत्री

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बैंगलोर – चन्द्रयान – 2 के चंद्रमा पर उतरने की ऐतिहासिक क्षण के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह भारत के इतिहास में असाधारण क्षण देखने के लिये आज रात बेंगलोर में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) मुख्यालय में “बेहद उत्साहित” हैं। पीएम मोदी देश भर के 50 – 60 से अधिक हाईस्कूल के छात्रों के साथ इस मेगा स्पेस अचीवमेंट को लाईव देखेंगे। ये वे स्कूली बच्चे है जिन्होंने पिछले महीने एक ऑनलाइन स्पेस क्विज कॉम्पिटिशन में जीत दर्ज़ की थी।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुये कहा “मैं भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास में असाधारण क्षण का गवाह बनने के लिए बेंगलुरु के इसरो केंद्र में आकर बहुत उत्साहित हूँ। उन विशेष क्षणों को देखने के लिये विभिन्न राज्यों के यंगस्टर्स भी मौजूद रहेंगे! भूटान के युवा भी होंगे।” प्रधानमंत्री ने लोगों से सोशल मीडिया पर देर रात होने वाली इस ऐतिहासिक लैंडिंग की तस्वीरें साझा करने का आग्रह करने के साथ कुछ तस्वीरों को रीट्वीट करने का भी वादा किया है।

Ravi sharma

Learn More →