मुझे देश के न्याय प्रणाली पर भरोसा,हिंसा भड़काने वालों का मै नहीं करता समर्थन-डा०कन्हैया कुमार

पटना-सीपीआई के भारत बंद मे शामिल होने पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार आज पटना पहुंचे. इस दौरान शरजील इमाम के मामले में एक पत्रकार के सवाल पर कन्हैया ने कहा कि मैं देश कानून का समर्थक हूं, मुझे इस देश के न्याय में भरोसा है, पुलिस बिना किसी दवाब के जांच करेगी और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे भी देश द्रोही कहा गया, मेरे भी बहुत सारे वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गए,चार साल हो गए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.उन्होंने कहा कि शरजील के साथ मेरा वैचारिक मतभेद है, वो मेरे खिलाफ भी भाषण देते है. लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि सरकारी तंत्र का मिसयूज न किया जाए. यदि कोई हिंसा भड़काने वाला बयान देता है तो मैं उसका समर्थन नहीं करता हूं.आपको बता दें कि शरजील इमाम को मंगलवार को जहानाबाद स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था.जिसके बाद आज उसे दिल्ली ले जाया गया है. शरजील पर अपने एक भाषण में देश विरोधी बयान देने का आरोप है.

Ravi sharma

Learn More →