मुख्यमंत्री ने किया कौशल्या के राम के मंचन का शुभारंभ अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ की पावन धरा मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम का ननिहाल है। यहां के कण-कण में भगवान राम का नाम रचा-बसा हुआ है। राम नाम छत्तीसगढ़ की वैभवपूर्ण संस्कृति का अहम हिस्सा है। मर्यादा पुरूषोत्तम राम के प्रति सम्पूर्ण छत्तीसगढ़वासियों की गहरी आस्था और श्रद्धा है। 
उक्त बातें नवरात्रि के अवसर आज मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में रामलीला के मंचन ” कौशल्या के राम” के शुभारंभ के अवसर पर कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने की। कौशल्या के राम नाटक का मंचन 04 अक्टूबर से 06 अक्टूबर तक शाम 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगा। मथुरा के स्वामी राघवेन्द्र देव चतुर्वेदी के निर्देशन में छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा है। इस अवसर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक श्री मोहन मरकाम, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष शरदा वर्मा सहित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →