मुख्यमंत्री ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रेता विक्रेता सम्मेलन का शुभारंभ-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मलेन में पहुँचकर सम्मलेन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी उपस्थित रहे। आज हो रहे इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में विश्व भर के लोग छत्तीसगढ़ की औषधियों के बारे में जानेंगे। इसके आलावा सम्मलेन में देश भर के सभी राज्यों प्रतिनिधी भी शामिल हुये हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कृषि उपज, वनोपज, हैण्डलूम कोसा इत्यादि उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन एवं विक्रय को बढ़ावा देने के लिये तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया है। प्रदेश में उत्पादित अनाज, दलहन, तिलहन, वनोपज, साग-सब्जी तथा हैण्डलूूम, कोसा, सिल्क इत्यादि को वैश्विक मंच पर प्रोत्साहित किया जायेगा। इस सम्मेलन में 16 देशों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रेता शामिल हो रहे हैं।

Ravi sharma

Learn More →