मुख्यमंत्री कल बिलासपुर जिले के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल एक अगस्त को हरेली त्यौहार के अवसर पर दोपहर 12 बजकर 10 मिनट में तखतपुर ब्लाॅक के ग्राम गनियारी पहुँचेंगे। जहाँ पर वे तीन करोड़ 68 लाख से नवनिर्मित प्रदेश के पहले आजीविका अंगना (मल्टी एक्टिविटी सेंटर) का उद्घाटन करेंगे। अंगना को कार्य के हिसाब से दो भागों में विभक्त किया गया है। डोम के अंदर आंतरिक एवं डोम के बाहर बाह्य गतिविधियों में महिलायें विभिन्न उत्पादों का निर्माण कर रही हैं। मुख्यमंत्री आजीविका अंगना परिसर में ही काम करने वाली दो सौ महिलाओं को सुरक्षा उपकरण, सौ महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण, सौ महिलाओं को सायकिल वितरण और पाँच महिलाओं को ई-रिक्शा का वितरण करेंगे। ई-रिक्शा का उपयोग कार्यरत महिलाओं के आवागमन हेतु भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण औद्योगिक परिसर का उद्घाटन भी करेंगे। परिसर में प्रदेश के गौठानों में बनने वाले पहले बाॅयो गैस संयंत्र का लोकार्पण भी करेंगे। यहाँ मिनी राईस मिल, तेल मिल, दाल मिल एवं अन्य संयंत्र स्थापित किये गये हैं। जो कि प्रदेश के गौठान में निर्मित पहला संस्थान हैं। यह संस्थान गनियारी गौठान परिसर में ही बनाया गया है। जिसका संचालन समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।
गनियारी के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर तखतपुर ब्लाॅक के ग्राम नेवरा पहुंचेंगे। यहां पर वे नेवरा स्थित गौठान में नेवरा गौठान सहित नवनिर्मित 26 गौठानों का लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर वे कृषि यंत्रों का पूजन, पारंपरिक पट्टा बांधना, गाय की पूजा एवं कलेवा खिलायेंगे। श्री बघेल नेवरा में सभा को संबोधित भी करेंगे।

Ravi sharma

Learn More →