जनचौपाल मे मुख्यमंत्री ने सुनी समस्या-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — आज मुख्यमंत्री निवास मे जनचौपाल भेंट-मुलाकात का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री डॉं. शिव कुमार डहरिया, महापौर श्री प्रमोद दुबे ने भी यहां आये नागरिकों से भेंट मुलाकात की और उनसे बातचीत करते हुये उनकी बातों, समस्याओं और कठिनाइयों को सुनते हुये उन पर आवश्यक कार्यवाही करने की पहल की। मुख्यमंत्री स्वयं चलकर यहां आये एक-एक निःशक्तजन तक पहुँचे और उनसे मुलाकात कर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने जहाँ पीड़ितों से बातचीत करते हुये उनका हौसला बढ़ाया वही जरूरत पड़ने उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता दी और संजीवनी जैसी विभिन्न योजनाओं से सहायता देने के निर्देश दिये।
जनचौपाल में अपने गले के कैंसर की बीमारी से लड़ रहे अनूप गुप्ता अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुलाकात की और बताया कि पैसा की कमी के कारण नया रायपुर के एक निजी कैंसर चिकित्सालय द्वारा उनका ईलाज नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उन्हें संजीवनी योजना से लाभान्वित करने के तत्काल निर्देश दिये और अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

Ravi sharma

Learn More →