मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा,अवैध हथियार निर्माताओं के यहां छापेमारी में भारी मात्रा मे हथियार बरामद-मुंगेर

मुंगेर-मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार इलाके से पुलिस ने भारी मात्रा मे निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध हथियार बरामद किये है.इस छापेमारी में पुलिस ने दो कार्बाइन,छह अर्धनिर्मित कार्बाइन,दो देसी रिवाल्वर,दो अर्धनिर्मित रिवाल्वर सहित अवैध हथियार बनाने मे प्रयुक्त होने वाली साम्रगीयों को बरामद किया है.मौके से एक हथियार निर्माता को भी गिरफ्तार किया गया है.इस संबंध में कासिम बाजार थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरक्षी अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि इलाके में अवैध हथियारों का निर्माण हो रहा है. इस पर सदर आरक्षी उपाधीक्षक हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में कासिम बाजार थाना एवं पूरबसराय ओपी को साथ लेकर बेलन बाजार, मिर्जापुर एवं संदलपुर के क्षेत्रों में छापेमारी कर 3 मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.
छापेमारी के दौरान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार के मोहम्मद शमीम उद्दीन के यहां छापेमारी मे पुलिस ने 3 बेस मशीन,दो कार्बाइन,छह अर्ध निर्मित कार्रवाईन,दो देसी रिवाल्वर,दो अर्ध निर्मित देसी रिवाल्वर,एक देसी कट्टा,अर्ध निर्मित मैगजीन 3 पीस,सहित अवैध हथियार बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद किया है.एसपी ने बताया कि इस संबंध में कासिम बाजार थाना में गिरफ्तार हथियार निर्माता के विरुद्ध थाना कांड संख्या 187 /19 धारा 25(1-A) 25 (1-ए ए) 25(1-बीए)26/35 आर्म्स दर्ज किया गया है.अवैध हथियार निर्माताओं के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.

Team Report

Ravi sharma

Learn More →