मामुली विवाद मे दुकानदार कि पीट-पीटकर हत्या-जहानाबाद

जहानाबाद-बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है.कब,कहां, कौन मामुली विवाद मे जान से हाथ धो बैठे कहा नही जा सकता. अपराध करने वालो के मन से कानून का इकबाल खत्म सा लग रहा है.दशहरे कि धुम के बीच जहानबाद मे फिर एक शख्स मामुली विवाद मे मारा गया.दशहरा मेला में एक शख्स को कुछ लोगो ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है.दरअसल दशहरा मेला घुमने के दौरान चाउमिन खाने को लेकर हुए पूर्व के विवाद में असामाजिक तत्वों ने एक युवक को निशाना बना लिया. घटना टेहटा ओपी क्षेत्र के सेरथुआ गांव की है. और इस विवाद में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.मृतक के परिजनों ने बताया कि मेला के दौरान जब युवक अपनी दुकान पर बैठा था तभी पास के गांव के तकरीबन एक दर्जन की संख्या में आए युवकों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.मौत की खबर मिलते ही एसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए.

Ravi sharma

Learn More →