मानव श्रृंखला से ही जल और हरियाली के प्रति जागरूकता-मधुरेन्द्र सैंड आर्टिस्ट-

सिंहवाड़ा, दरभंगा : पूरे बिहार समेत छोटे बड़े गांवों से लेकर कस्बों में भी मानव श्रृंखला बनाकर लोग बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी अदा करके एक बार पुनः बिहार ने इतिहास रचा। इसी कड़ी में दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत भरवारा में स्थित संत रामेश्वर स्कूल द्वारा प्रायोजित प्रखंड मुख्यालय परिसर में जल जीवन हरियाली और मानव श्रृंखला की अद्भुत तस्वीर बनायीं गयी।

पूर्वी चंपारण जिले से आये विश्वख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने रविवार को बालू से तस्वीर बनाकर उपस्थित वरीय पदाधिकारी समेत आम लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित की। इन्होंने कलाकृति के चारों तरफ से मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जल जीवन हरियाली बचाने का के लिए जागरूक किया। यह काफी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सभी लोग अपने सेलफोन में तस्वीर खींच रहें है। मौके पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी डीसीसी, बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, पर्यावरण संरक्षक राजेश कुमार सुमन, सुजीत कुमार, राजीव गुप्ता व शिक्षाविद निर्भय कुमार समेत सैकड़ों प्रबुद्ध लोगों ने भी मधुरेंद्र की कलाकृति की प्रशंसा की।

Ravi sharma

Learn More →