महिला सशक्तिकरण के तमाम दावे फेल,दहेज और पुत्री को जन्म देने के कारण विवाहिता कि हत्या-बिहार के..

पटना-केंद्र से लेकर राज्य तक महिला सशक्तिकरण को लेकर तमाम योजनाएं चल रही है,मगर महिलाओं पर अत्याचार थम नहीं रहा है.ताजा घटना मे मिली जानकारी के मुताबिक जिले के धनरुआ थाने के मरहीपर गांव में एक विवाहिता कि ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दि.मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने दो वर्ष पहले एक बच्ची को जन्म दिया था.ससुराल वालों कि अपेक्षा के विपरीत बच्ची को जन्म देने के बाद से पति समेत ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करने लगे.और अंततः बच्ची की जन्म से खफा ससुराल वालो ने सोमवार की दोपहर उसकी हत्या कर दी.घटना के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से ससुराल वाले उसके शव को लेकर फतुहा स्थित गंगा नदी चले गये. इसी बीच इस घटना कि सूचना किसी ग्रामीण ने महिला के मायके वालों को दे दी. सूचना मिलते हि उसके पिता कमलेश प्रसाद मरहीपर स्थित पुत्री के ससुराल पहुंचे,जहां ताला बंद था.वहीं किसी तरह उन्हें जानकारी मिली की शव को फतुहा स्थित गंगा नदी में ले जाकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही है. जिसके बाद धनरूआ थाने के सहयोग से तत्काल नदी घाट थाने को यह सूचना देकर शव का अंतिम संस्कार रुकवाया गया.और पुलिस ने शव को घाट के पास से बरामद कर लिया.वहीं मौके से मृत महिला के ससुर राजबल्लभ यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया.मामले मे मृत महिला के पति राजेश कुमार,ससुर राजबल्लभ यादव, जेठ राजू यादव,  जेठानी अर्चना देवी और सास ललिता देवी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

Ravi sharma

Learn More →