महाराष्ट्र मुख्यमंत्री को 30 तक करना होगा बहुमत साबित-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-मुम्बई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मुम्बई — महाराष्ट्र में राजनीति में अब बहुत बड़ा मोड़ आ गया है। अब तक शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने की कवायद में लगे थे इसी बीच भाजपा ने अजीत पवार के साथ मिलकर आज सरकार बना ली। आज राज्यपाल ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और एनसीपी के अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी। अब देवेंद्र फडणवीस सरकार को 30 नवंबर तक बहुमत साबित करना है। महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं और बहुमत साबित करने के लिये 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है। भाजपा के पास अपने 105 विधायक हैं वहीं कहा जा रहा है कि अजित पवार के पास एनसीपी के 30 विधायक आ रहे हैं और इसके अलावा 14 निर्दलीय विधायक अपना समर्थन भाजपा को दे चुके हैं। इस तरह यह आंकड़ा 149 होता है। वैसे भाजपा नेताओं का दावा है कि उनके पास कुल 170 विधायकों का समर्थन है।

Ravi sharma

Learn More →