महाराष्ट्र महासंग्राम सुनवाई आज,कड़ी सुरक्षा में तीनों दल के विधायक

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार को शपथ दिलाने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती देनी वाली शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त याचिका पर कोर्ट ने केंद्र सरकार को राज्यपाल के भाजपा-एनसीपी गठबंधन को सरकार बनाने के लिये आमंत्रण पत्र और फडणवीस द्वारा दिये गये अपने समर्थक विधायकों के पत्र को सोमवार सुबह 10:30 बजे पेश करने को कहा है। जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की विशेष पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के पत्रों को पेश करने के लिये दो दिन के वक्त की मांग को ठुकरा दिया। पीठ ने फडणवीस को सरकार बनाने का न्योता देने के राज्यपाल के फैसले को असांविधानिक करार देने की माँग करने वाली तीनों दलों की याचिका पर महाराष्ट्र सरकार फडणवीस और अजीत पवार को नोटिस जारी किया है।

कड़ी सुरक्षा में एनसीपी, कांग्रेस  और शिवसेना के विधायक

एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने अपने पार्टी विधायकों को सख्त पहरे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटल में ठहराया हुआ है। कांग्रेस विधायक जुहू स्थित जेडब्ल्यू मैरियट होटल, एनसीपी विधायक पवई में रेनेसां होटल जबकि शिवसेना विधायक ललित होटल में ठहराये गये हैं। इस बीच उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और शिवसेना के विधायकों से अलग-अलग मुलाकात की और उन्हें किसी दबाव में न आने को कहा। 

Ravi sharma

Learn More →