महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मुम्बई — महाराष्ट्र की राजनीतिक उठापटक थमने का नाम ही नही ले रही है और दिन प्रतिदिन नया मोड़ आ रहा है। आज सुप्रीम कोर्ट नही महाराष्ट्र सरकार को कल शाम पाँच बजे बहुमत सिद्ध करने कहा था कि इसी बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सीएम देवेंद्र फडनवीस ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। गौरतलब है कि शनिवार 23 नवंबर की सुबह देवेन्द्र फडनवीस और NCP के नेता अजित पवार ने NCP के बागी विधायकों और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ शपथ ली थी। इसके बाद शिवसेना, कांग्रेस और NCP ने सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंँच गया। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुये फडणवीस सरकार को कल शाम 05:00 बजे के पहले फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने का आदेश दिया था।

Ravi sharma

Learn More →