महाराष्ट्र,हरियाणा विधानसभा चुनावों की घोषणा,बिहार सहित कई राज्यों की 64 विधानसभा सीटो पर भी होंगे उपचुनाव-देखे सूची..

नईदिल्ली-चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दि है.आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधीत करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे जबकि 24 अक्टूबर को इनके नतीजे आएंगे.इन राज्यों में होने वाले चुनावों के अलावा चुनाव आयोग ने 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है.
चुनाव आयोग ने बताया कि… अरुणाचल प्रदेश की 1,बिहार की 5,छत्तीसगढ़ की 1,असम की 4,गुजरात की 4,हिमाचल प्रदेश की 2, कर्नाटक की 15,केरल की 5,मध्य प्रदेश की 1,मेघालय की 1,ओडिशा की 1, पुडुचेरी की 1,पंजाब की 4, राजस्थान की 2,सिक्किम की 3, तमिलनाडु की 2,तेलंगाना की 1 और उत्तर प्रदेश की 11 कुल 64 सीटों के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे जबकि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.चुनाव आयोग ने बताया कि दोनों राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा.अधिसूचना जारी होने की तारीख 27 सितंबर होगी.वही नामांकन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर और नामांकन जांच की तिथि 5 अक्टूबर होगी.इसके अलावा नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर होगी.चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से यह अपील कि है की सभी राजनीतिक दल प्रचार में प्लास्टिक सामग्री की जगह ईको फ्रेंडली प्रचार सामग्री का इस्तेमाल करे.

Ravi sharma

Learn More →