मनरेगा में छत्तीसगढ़ को मिला सात पुरस्कार,दिल्ली में सभी होंगे पुरस्कृत,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर –छत्तीसगढ़ में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिये प्रदेश का चयन केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सात पुरस्कारों के लिये किया गया है। इनमें मनरेगा के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिये राज्य को दिये जाने वाले तीन, जिलों और विकासखंडों को दिये जाने वाले एक-एक और ग्राम पंचायतों के लिये दो पुरस्कार शामिल हैं। केन्द्रीय ग्रामीण विकास , पंचायतीराज , कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 19दिसंबर को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ कोये पुरस्कार प्रदान करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मनरेगा में लगातार अच्छे कार्यों के क्रियान्वयन मे लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनायें दी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ को मनरेगा के तहत जियो-मनरेगा इनीशिएटिव्ह के क्रियान्वयन में देश भर में दूसरा, कार्यपूर्णता में दूसरा और सुशासन (Good Governance) इनीशिएटिव्ह के क्रियान्वयन में दूसरा स्थान मिला है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये मुंगेली का चयन किया गया है। और जियो-मनरेगा इनीशिएटिव्ह के तहत जी.आई.एस. संपत्ति पर्यवेक्षण क्रियान्वयन (GIS Asset Supervision Implementation) में जांजगीर-चांपा जिले का पामगढ़ विकासखंड देशभर में दूसरे स्थान पर है। वाटर हार्वेस्टिंग हेतु संरचना निर्माण के लिए कोरिया जिले के पोड़ी ग्राम पंचायत (विकासखंड सोनहत) को देशभर में दूसरा तथा मनरेगा कार्यों के क्रियान्वयन में उत्कृष्टता के लिये बालोद जिले के धोतीमटोला (विकासखंड डौंडी) को तीसरा स्थान मिला है।

Ravi sharma

Learn More →