नाबालिक की आबरू बचाने वाली सुपरवाईजर हुई सम्मानित, अरविंद तिवारी की रिपोर्ट- जांजगीर चांपा-

अरविंद तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चांपा — सिटी कोतवाली जांँजगीर अंतर्गत आनेवाले ग्राम कुलीपोटा के मुक्तिधाम के पास एक नाबालिग को अनाचार से बचाने में अहम् भूमिका निभाने वाली महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर सरोज तिवारी पति विनोद तिवारी का आज साहसिक कार्य हेतु कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक एवंमहिला बाल विकास विभाग द्वारा सम्मान किया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस जिले के नवागढ़ विकासखंड अन्तर्गत आनेवाले ग्राम अमोरा (महन्त) निवासी महिला एवं बाल विकास विभाग सुपरवाईजर श्रीमति सरोज तिवारी जब अपने ड्यूटी से आ रही थी तब शांतिनगर जाँजगीर निवासी राजेंद्र सिंह राजपूत (30 वर्ष) अपने बेटे की जन्मदिन की पार्टी मनाने अपनी साली को बाईक में लेकर आ रहा था। बीच रास्ते में उनकी नियत बदल गई और वह अपनी नाबालिक साली (06 वर्षीया) से अनाचार करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान सुपरवाईजर सरोज तिवारी की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने अपने साहस का परिचय देते हुये नाबालिक को अनाचार होने से बचा लिया ।उनके इस कार्य से खुश होकर जांँजगीर कलेक्टर जे०पी० पाठक एवं पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने आज सिटी कोतवाली के खुले मंच में शाल , श्रीफल , एवं शील्ड से उनका सम्मान किया। साथ ही उनके इस साहसिक एवं प्रशंसनीय कार्य को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तक पहुंँचाने की बात कही। इस अवसर पर विनोद तिवारी , शोभा तिवारी, प्रज्ञा तिवारी , अभिषेक तिवारी , गोदावरी शर्मा , संदीप शर्मा , शिशिर शर्मा , किरण शर्मा एवं रमा दुबे विशेष रुप से उपस्थित रही।

Ravi sharma

Learn More →