भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भोपाल — मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग लापता हैं। यह घटना उस समय हुई जब काफी संख्या में लोग नाव पर सवार होकर खाटलपुरा घाट पर गणपति को विसर्जित करने के लिये जा रहे थे। दो नावों में 19 लोग सवार थे जिनमें से 11 शव तालाब से निकाल लिये गये हैं। छह लोगों को सुरक्षित निकाला गया और दो लोगों की तलाश की जा रही है मारे गये लोग पिपलानी इलाके के रहने वाले थे।
अन्य अधिकारियों और पेशेवर तैराकों के साथ घटनास्थल पर कम से कम 40 पुलिस कर्मी मौजूद हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) की टीम भी मौके पर मौजूद है। इस हादसे में कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सभी मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

Ravi sharma

Learn More →