भूटान में होगी अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


नई दिल्ली– विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर 05 जून 2020 शुक्रवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे फुँतशोलिंग भूटान में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में कई देशों के पौधारोपणऔर पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पर्यावरण योद्धाओं का सम्मान किया जायेगा।वहीं सम्मान समारोह के बाद सम्मानित महान हस्तियाँ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर भूटान को सुंदर , स्वच्छ बनाने की दिशा में तथा अपनी भावी पीढियों को स्वस्थ , स्वच्छ और जीवनदायिनी वातावरण के निर्माण हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। जो भी पर्यावरण योद्धा इस कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक हैं वे एक माह के अंदर श्री खगेश्वर चौबे जी के पास अपना फोटो , बायोडाटा एवं विस्तृत जानकारी भेज सकते हैं। उचित छानबीन एवं कार्यवाही के पश्चात उनको सम्मानित करने की अनुशंसा भेज दी जायेगी। श्री चौबे जी ने संगठन की ओर से सभी पर्यावरण योद्धाओं का भूटान में हार्दिक अभिनंदन करते हुये अपने साथ पीपल , बरगद , नीम या कोई भी अपनी पसंदीदा वृक्ष ले जाने की विनम्र अपील की है।

Ravi sharma

Learn More →