भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों का दिया लक्ष्य-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बैंगलोर — मोहाली में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में टास जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुये बेहतर शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया वह स्कोर हासिल नहीं कर सकी जिसकी उम्मीद की जा रही थी। दक्षिण अफ्रीका ने उसे कोटे के 20 ओवरों में 09 विकेट पर 134 रन पर रोक दिया।

विकेट पतन: 22-1 (रोहित, 2.2), 63-2 (धवन, 7.2), 68-3 (कोहली, 8.3), 90-4 (पंत, 12.4), 92-5 (अय्यर, 12.5), 98-6 (क्रुणाल पंड्या, 14.3), 127-7 (जडेजा, 19.1),  133-8 (वॉशिंगटन, 19.4), 133-9 (हार्दिक, 19.5)

दोनों टीम इस प्रकार –

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका — क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रेजा हेंड्रिक्स, टेंबा बैवुमा, रैसी वॉन डेर डुसेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रेटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, बोर्न फोर्टुइन, कैगिसा रबाडा, बेउरैन हेंड्रिक्स और तबरेज शम्सी ।

Ravi sharma

Learn More →