भारत को श्रीलंका ने दिया 276 रनों का लक्ष्य-कोलंबो

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
कोलंबो (श्रीलंका) — भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है जबकि भारतीय टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरी है। बता दें कि श्रीलंका ने इसुरु उदाना की जगह कसुन रजिथा को टीम में शामिल किया है। श्रीलंका ने दूसरे वन-डे में भारत के सामने जीत के लिये 276 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुये श्रीलंका ने नौ विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाये हैं। श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक 65 रन चरित असलंका ने बनाये। पहले वनडे की ही तरह चमिका करुणारत्ने ने इस मैच में भी जबरदस्त पारी खेलते हुये निर्धारित 50 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 275/9 तक पहुंचाया। करुणारत्ने 33 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। अविष्का फर्नांडो (50) और चरिथ असलंका (65) ने शानदार अर्धशतक जड़े। वहीं भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट जबकि दीपक चाहर ने दो विकेट लिये। बताते चलें भारतीय टीम ने पहला मैच सात विकेट से आसानी से जीता था। अगर शिखर धवन एंड कंपनी यह मैच अपने नाम कर लेती है तो तीन मैच की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन –
———————————-
अविष्का फर्नांडो , मिनोड भानुका (विकेटकीपर) , भानुका राजपक्षा , धनंजय डी सिल्वा , चरित असलंका , दासुन शनाका (कप्तान) , वनिन्दु हसरंगा ,  चामिका करुणारत्ने , दुष्मंथा चमीरा , कसुन रजिथा , लक्षन संदाकान।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन –
————————————–
पृथ्वी शॉ , शिखर धवन (कप्तान) , ईशान किशन (विकेटकीपर) , मनीष पांडे , सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पांड्या , क्रुणाल पांड्या , भुवनेश्वर कुमार , दीपक चाहर , कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल।

Ravi sharma

Learn More →