भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने लिया सन्यास-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — भारतीय क्रिकेटर ऑलराउंडर इरफान पठान ने आज खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इरफान पठान को कई शानदार प्रदर्शनों के लिये याद किया जायेगा। उन्होंने बॉलिंग और बैटिंग से कई बार टीम को मैच जिताया है। गौरतलब है कि इरफान गुजरात के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर में 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेला है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 100, वनडे में 173 और टी-20 में 28 विकेट लिये हैं। बैटिंग में भी इरफान पठान का रिकॉर्ड खराब नहीं है और उन्होंने 120 वनडे मैच में 23 की औसत से 1544 रन बनाये हैं जिसमें 5 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। इरफान पठान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2012 में खेला था। इरफान पठान ने मात्र 19 साल की उम्र में 2003 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था। नई गेंदों को स्विंग कराने के लिये मशहूर इरफान साल 2006 में उस वक्त सुर्खियों में आ गये थे जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना पहला हैट्रिक लिया था। उल्लेखनीय है कि इरफान पठान इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें टेस्ट मैच में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लिया था।

सन्यास मेरे लिये भावुक पल है

आज मैं सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूंँ जो मेरे लिये भावुक पल है, यह ऐसा पल है जो हर खिलाड़ी की जिंदगी में आता है। छोटी जगह से हूंँ और मुझे सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला, जिसकी हर किसी को तमन्ना होती है। इस दौरान उन्होंने अपने सभी टीम के सदस्यों, कोचों, सपॉर्ट स्टाफ और फैन्स का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ‘मैं उन सभी साथियों, कोचों और स्पॉर्ट स्टाफ का शुक्रिया करना चाहता हूंँ, जिन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया।

Ravi sharma

Learn More →