भारतीयों के दिल में भूटान बसता है-नरेन्द्र मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भूटान — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से दो दिवसीय दौरे पर भूटान दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी आज रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान के छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि भूटान आने वाला कोई भी व्यक्ति इसकी प्राकृतिक सुंदरता से उतना ही प्रभावित होता है जितना कि यहाँ के लोगों की गर्मजोशी और सादगी से प्रभावित होता है। मोदी ने आगे कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के दिल में भूटान बसता है। भूटान के सौंदर्य से दुनियाँ प्रभावित होती है। उन्‍होंने कहा कि मैं आज भूटान के भविष्य के साथ हूँ। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के बीच एक खास रिश्‍ता है दोनों देशों के साझा सपने हैं। पीएम मोदी ने भारत के अंतरिक्ष प्रोग्राम का जिक्र करते हुये कहा कि हम 2022 तक किसी भारतीय को अंतरिक्ष पर भेजेंगे। मैं आशा करता हूँ कि भूटान भी सैटेलाइट बनायेगा। उन्‍होंने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि भूटान के वैज्ञानिक अपने देश की छोटी सैटेलाइट के डिजाइन और उसकी लॉन्चिंग पर कार्य करने के लिये भारत जाने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज के दौर में भारत में ऐतिहासिक बदलाव हो रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत और भूटान जैसी समझ किसी देश में नहीं है। भारत और भूटान सिर्फ भूगोल के लिहाज से ही करीब नहीं हैं बल्कि हमारी संस्‍कृति, इतिहास और परंपराओं के कारण दोनों देशों के लोगों में जुड़ाव है।

Ravi sharma

Learn More →