भाटापारा छत्तीसगढ़ में अध्यात्मवाद के प्रणेता स्वामी श्री करपात्रीजी की जयंती महोत्सव संपन्न-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भाटापारा — धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज की जयंती समारोह के उपलक्ष्य में शिव मंदिर प्रांगण भाटापारा में रुद्राभिषेक , भजन सत्संग का भव्य कार्यक्रम आचार्य श्री झम्मन शास्त्री प्रदेश अध्यक्ष पीठ परिषद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शास्त्री जी ने अपने सारगर्भित संदेश में कहा कि भक्तों को स्वामी जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर धर्म संस्कृति समाज एवं राष्ट्र के लिये सनातन शास्त्रीय परंपरा का अनुपालन करते हुये जन जागरण का कार्य सक्रियता पूर्वक करते रहना चाहिये। स्वामी श्री करपात्री जी महाभाग ने विषम परिस्थितियों व कठिन संकटकाल में भी स्वधर्म का पालन भारतीय संस्कृति, वर्णाश्रम व्यवस्था , वैदिक परंपरा अनुकूल देश में दिव्य वातावरण निर्माण के साथ धर्म नियंत्रित , पक्षपात विहीन, शोषण विनिर्मुक्त ,सर्वहितप्रद सनातन शासन तंत्र की स्थापना हेतु जीवन पर्यंत सराहनीय प्रयास कर राम राज्य परिषद के माध्यम से अलौकिक उदाहरण प्रस्तुत किया । भारत की अखंडता एवं धर्म सापेक्ष राजनीति की स्थापना के लिये तथा हिंदुओं के प्रशस्त मानबिंदुओं की रक्षा हेतु बड़े-बड़े क्रांतिकारी आंदोलनों का नेतृत्व कर धर्म जागरण के द्वारा लोगों के हृदय में ईश्वर , धर्म तथा राष्ट्रप्रेम की भावनाओं को प्रतिष्ठित किया। भौतिकवादी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव को रोकने में स्वामी करपात्री जी महाराज का योगदान इतिहास में अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने व्यास परंपरा के अनुसार गुप्त ज्ञान विज्ञान प्रकट किया , विकृत ज्ञान विज्ञान का शोधन किया तथा सूत्रात्मक ज्ञान विज्ञान को विस्तारित कर अनेंकों ग्रंथों की रचना कर वैदिक वांग्मय को समृद्ध किया । आज उनके द्वारा लिखित ग्रंथों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है। वेदार्थ पारिजात , भक्ति सुधा , विचार पियूष ,मार्क्सवाद तथा रामराज्य , रामायण मीमांसा आदिअद्भुत ग्रंथ अनुशीलन करने योग्य है । उनके द्वारा प्रतिपादित प्रदर्शित आदर्श मार्ग इस यांत्रिक युग में अत्यंत ही उपयोगी है । इस अवसर पर वीरेंद्र शर्मा , प्रेमचंद भुजासिया , महेश गुप्ता , दीपक राय , महेश उपाध्याय , नरेश शर्मा , घनश्याम ठाकुर , राजेश उपाध्याय , संजय बिहारी अग्रवाल , बिहारी लाल अग्रवाल उषा मिश्रा , रेखा शर्मा, भावना वाघमेर , प्रतिमा गुप्ता, सरिता शर्मा , संगीता ठाकुर , सतरूपा वर्मा , कौशल्या वर्मा , मधु वाघमार , तृप्ति शर्मा , उर्मिला शर्मा , अलका यादव , चेतना साहू, सरोज तिवारी , सुशीला वर्मा , शशि शर्मा, भारती त्रिपाठी , साधना गिरी , शोभा गुप्ता सहित धर्मसंघ , पीठपरिषद , आदित्य वाहिनी – आनंदवाहिनी के सदस्यों सहित श्रद्धालु भक्तजन भारी संख्या में उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →