बिहार विधानसभा चुनाव-सोशल मीडिया से होगी दूरी तो चुनाव जितना होगा मुश्किल-पटना

सांकेतिक तस्वीर

पटना-कोरोना वायरस से पुरे देश के साथ प्रभावित बिहार मे विधानसभा चुनाव कि अटकलों पर विराम लग गया है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी जिले के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक मे नियम समय पर चुनाव कराने कि बात कही गई और चुनाव की तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाने का निर्देश जारी किया गया है.इसके बाद सभी पार्टियां अपनी-अपनी जमीन तैयार करने मे जूट गई हैं. अमित शाह की 9 जुन को होने वाली वर्चुअल रैली अब 7 तारीख को ही होगी.इस दिन भाजपा ने एक लाख लोगो को सोशल मिडिया के माध्यम से भाजपा जोड़ने का लक्ष्य रखा है.मिली जानकारी के मुताबिक आज से सूबे के मुखिया नीतीश कुमार भी सोशल मिडिया के करीब रहेंगे. वही कोरोना वायरस कि समस्या को देखते हुए बड़ी रैलियों, सभाओं पर रोक रहेगी. विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को इस बार का चुनाव सोशल मिडिया के भरोसे ही लड़ना होगा. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव मे सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर ही रैली होगी.

विज्ञापन

Ravi sharma

Learn More →