बिहार के सबसे बड़े कार्डियोलॉजिस्ट डा० प्रभात कुमार भी नहीं रहे-पटना

पटना-चिकित्सा जगत से आज शाम फिर एक बहुत ही दुखद खबर है.खबर के मुताबिक बिहार के सबसे बड़े कार्डियोलॉजिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ डा० प्रभात कुमार नहीं रहे.आज शाम हैदराबाद के किम्स अस्पताल मे लगभग चार बजे उनका निधन हो गया. आपको बता दे कि डा० प्रभात कुमार कोरोना कि वैक्सीन के दोनो डोज ले चुके थे जिसके बाद वे कोरोना से पीड़ित भी थे.उनको फेफड़ो कि गंभीर समस्या थी.उन्हें पटना से इलाज के बाद एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाया गया था जहां किम्स अस्पताल मे डा० संदिप अट्टावर कि निगरानी मे उनका इलाज चल रहा था मगर बहुत प्रयास के बाद भी उनको नहीं बचाया जा सका.

बिहार के चिकित्सा जगत के लिए आज का दिन बहुत ही दुखद दिन है.आज सुबह सुबह ही खबर आई थी कि मशहूर चिकित्सक पद्मश्री डा० के के अग्रवाल कि मृत्यु हो गई है जिसके बाद अब ये खबर मिली कि कार्डियोलॉजिस्ट डा० प्रभात कुमार भी नहीं रहे.कोरोना काल के इस बूरे दौर मे इन बड़े बड़े चिकित्सकों का असमय जाना बहुत बड़ी क्षति है.न्यूज बिहार 24×7 उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता है.

Ravi sharma

Learn More →