बिलासपुर सांसद ने की चकरभांठा एयरपोर्ट को थ्री सी कैटेगरी बनाने की माँग

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर — क्षेत्रीय सांसद श्री अरुण साव ने आज लोकसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन न्यायधानी बिलासपुर में जल्द हवाई सेवा प्रारंभ किये जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यदि चकरभाठा एयरपोर्ट पर तीन से पाँच करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार हो जाये तो यह थ्री सी कैटेगरी का एयरपोर्ट बन जायेगा और जल्द ही यहाँ से हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा।
लोकसभा सभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन शून्यकाल के दौरान सांसद श्री साव ने कहा कि बिलासपुर संसदीय क्षेत्र की जनता पिछले 20 से अधिक दिनों से चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने की माँग को लेकर आंदोलनरत है उनकी यह माँग पूर्णतः जायज है। बिलासपुर में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, एसईसीएल मुख्यालय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का जोनल मुख्यालय, गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, एनटीपीसी सीपत जैसे बड़े संस्थान संचालित हैं। चकरभाठा एयरपोर्ट को पूर्व में टू सी कैटेगरी का लाइसेंस भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत दिया गया था, जिसके तहत् 40 सीटर एयरक्राॅफ्ट ही इस एयरपोर्ट पर उतारा जा सकता है जो कि देश की बहुत कम एयरलाइंस कंपनी के पास उपलब्ध है। यदि इस एयरपोर्ट का उन्नयन थ्री सी कैटेगरी में कर दिया जाये तो 72 सीटर एयरक्राफ्ट की सुविधा बिलासपुर की जनता को मिल सकेगी क्योंकि 72 सीटर एयरक्राॅफ्ट देश की अधिकांश एयरलाइंस कंपनी के पास उपलब्ध है। थ्री सी कैटेगरी का एयरपोर्ट बनाने के लिये छत्तीसगढ़ की सरकार को महज तीन से पाँच करोड़ रुपये ही खर्च करने होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार चकरभाठा हवाई पट्टी का उन्नयन टू सी से थ्री सी कैटेगरी में करने के लिये आवश्यक कार्य कराने तीन से पाँच करोड़ रुपये भी खर्च ना कर बिलासपुर की जनता की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने लोकसभा की आसंदी के माध्यम से राज्य सरकार से अनुरोध किया कि चकरभाठा एयरपोर्ट को थ्री सी कैटेगरी के लायक बनाने आवश्यक कार्य जल्द से जल्द कराया जावे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को बिलासपुर की जनता की भावनाओं का आदर करना चाहिये।

Ravi sharma

Learn More →