बाबा महाकाल ने नगर भ्रमण के साथ दिया भक्तों को दर्शन-उज्जैन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
उज्जैन — आज श्रावण माह के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल भक्तों यानि अपनी प्रजा का हाल जानने चन्द्रमौलीश्वर के स्वरूप में रजत की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले , साथ ही श्री मनमहेश ने हाथी पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दिये। नगर भ्रमण पर निकलने से पहले भगवान महाकालेश्वर के चन्द्रेमौलीश्वर और मनमहेश स्वरूप का मंदिर स्थित सभामंडप में विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। उसके बाद भगवान पालकी पर सवार होकर अपनी प्रजा का हाल जानने और दर्शन देने के लिये नगर भ्रमण के लिये रवाना हुये। मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने भगवान को गॉड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद सवारी बड़ा गणेश मंदिर के सामने और हरसिद्धि मंदिर के पास नृसिंह घाट रोड पर सिद्धआश्रम के सामने से होते हुये क्षिप्रातट रामघाट पहुंची। रामघाट पर क्षिप्रा के जल से बाबा महाकाल के अभिषेक-पूजन के बाद सवारी रामानुजकोट , हरसिद्धि पाल से हरसिद्धि मंदिर के सामने मां हरसिद्धि और बाबा महाकाल की आरती के बाद सवारी बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुये महाकालेश्वर मंदिर वापस आयी। बाबा महाकाल की इस सवारी में केवल पालकी उठाने वाले , पुजारी-पुरोहित , पुलिस का घुड़सवार दल , पुलिस बैंड और पुलिस के सशस्त्र जवान , सवारी व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मचारी , महाकाल मंदिर के कर्मचारी ही शामिल हुये। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल पूरे समय सवारी में मौजूद रहे। सवारी के महाकाल मंदिर पहुंचने के ठीक बाद से ही दर्शन व्यवस्था शुरू कर दी गयी। मंदिर प्रबंध समिति ने अपनी वेबसाइट और सभी स्थानीय चैनल , फेसबुक पेज पर भगवान की सवारी का सीधा प्रसारण किया , इसमें उज्जैन सहित देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बाबा श्री महाकाल के दर्शन और सवारी के सीधे प्रसारण का लाभ घर पर ही ले सके। पिछली सवारी में एक लाख से अधिक लोगों ने फेसबुक और मंदिर की साइट के माध्यम से महाकाल भगवान की सवारी के ऑनलाइन दर्शन किये थे।

Ravi sharma

Learn More →