बड़ी लूट की योजना बनाते तीन अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार,प्रेस वार्ता मे पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा-हाजीपुर

हाजीपुर-बीते कुछ दिनो मे जिले मे लगातार हुई अपराध की घटनाओं से जिला पुलिस महकमें की काफी फजीहत हुई थी.अब जिले मे नये पुलिस अधीक्षक के हाथो मे जिले कि शांति और सुरक्षा कि कमान है.अपराधियों के जमे पांव को जिले से उखाड़ना और अपराधियो मे कानून का भय पैदा करना नये पुलिस अधीक्षक के लिए एक कड़ी चुनौती है.बहरहाल जिले मे अपराधियों के पर कतरने का प्रयास जारी है.इसी क्रम मे वैशाली पुलिस अधीक्षक जगूनाथ रेड्डी ने प्रेस वार्ता मे बताया की कुछ अपराधियों द्वारा हाजीपुर शहर के एक बुलेट शो-रूम को लूटने की पूरी तैयार कर ली गई थी. लेकिन लूट के पहले ही उन अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया.दरअसल SDPO सदर, हाजीपुर राघव दयाल को अपने सुत्रो से गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास कुछ अपराधकर्मी एकत्रित है.सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एक टीम गठित कर दल-बल के साथ महुआ मोड़ की घेराबन्दी की गई.जिसके बाद पुलिस को देख अपराधी भागने लगे.जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया.मौके पर गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन लोडेड देशी पिस्टल, मोबाइल फ़ोन और चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया.पूछ-ताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि हमलोग हाजीपुर में एक बुलेट शोरूम और एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने की योजना बना रहे थे. वैशाली पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार तीनो अपराधी लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुके है.इन अपराधियों की गिरफ्तारी से जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी.तीनो अपराधियों को पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.साथ ही इस अापराधिक गिरोह के और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.गिरफ्तार अपराधियों में सराय थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर निवासी सुधीर कुमार,प्रबोधि निवासी रणधीर कुमार और पंकज कुमार शामिल है.बहरहाल इनकी गिरफ्तारी से जिले मे कितना अपराध कंट्रोल होगा यह देखने वाली बात होगी.

Ravi sharma

Learn More →