बच्चों के विकास में कर रही माताये शैक्षणिक सहयोग-प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन,पटना

पटनासिटी-कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी के कारण पूरे बिहार सहित पुरे देश में लॉक डाउन है.लॉक डाउन के दौरान बच्चे शैक्षणिक गतिविधियों से वंचित है,इससे उनका सर्वांगीण विकास अवरुद्ध सा हो गया है.

इस दौरान स्वयंसेवी संस्था “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” ने माताओं के माध्यम से बच्चों के साथ शिक्षा संबंधी घर में की जाने वाली गतिविधियों को करने हेतु अच्छी पहल की है,जिसके अंतर्गत “कोरोना, थोड़ी मस्ती थोड़ी पढ़ाई,अपने घर आंगन परिवार में ।।” कार्यक्रम के माध्यम से पोषक क्षेत्र में माताओं,किशोरियों व स्वयं सेविकाओं एवं सेविकाओं को व्हाट्सएप समूह बनाकर एवं मैसेज के द्वारा प्रतिदिन सर्वांगीण विकास यथा -भाषा विकास ,मानसिक विकास एवं (शारीरिक विकास) मांसपेशियों का विकास एवं स्कूल विकास हेतु गतिविधियां जो घर में आसानी से उपलब्ध वस्तुओं की मदद से किया जा सकता है.उसे माताओं के वॉट्सएप्प पर भेजा जा रहा है साथ ही प्रतिदिन एक कहानी,बालगीत एवं खेल भी माताओं को व्हाट्सएप एवं मैसेज के द्वारा दिया जा रहा है.

माताएं इन गतिविधियों को घरेलू वस्तु जैसे- बर्तन,(कटोरी चम्मच ग्लास) आलू ,प्याज, मिट्टी, पत्ते ,लकड़ी तिनका, ढेला, दाल, चना आदि घर मे उपलब्ध सामग्री से अपने घरों में ही बच्चों के साथ गतिविधियाँ करा रही हैं.बच्चे एवं उनकी माताएं एक साथ मिलकर तरह-तरह के प्रोजेक्ट कार्य जैसे -मछली बनाना,पेपर फोल्डिंग से तरह-तरह की आकृतियां बनाना, मिट्टी एवं फल सब्जियों से स्टम्प पेंटिंग करने आदि का भी कार्य कर रहे हैं एवं संस्था द्वारा क्रियान्वित प्र – डीजी कार्यक्रम के तहत दिए गए पोषक क्षेत्र मे माताओ को बच्चों समूह के लिए दिए टैब में भी सभी आयु समूह के बच्चो के लिए पठन सामग्री भेजे जा रहे है.मातायें घर मे किये जा रहे गतिविधियों का मंतव्य व्हाट्सएप के माध्यम से दे रही हैं.

यह प्रक्रिया पच्चीस मार्च से लगातार संचालित है, जिससे बच्चे रचनात्मक व क्रियात्मक गतिविधियों को कर खुश हो रहे हैं. ये सभी गतिविधियों को स्वयं सेविकाओं के माध्यम से माताओ का व्हाट्सएप समूह बनाकर किया जा रहा है.इसके साथ – साथ किशोरियों के क्षमता वर्धन हेतु भी अंग्रेजी व संगणक के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से सामग्री उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि “शिक्षा के बदले शिक्षा ” का मकसद पूरा हो सके.

Ravi sharma

Learn More →