बच्चों एवं बालिकाओं ने किया सूर्य ग्रहण के अदभुत नज़ारे का दर्शन-पटना

पटना-आज सुबह 9:16 से लगने वाले सूर्यग्रहण को लेकर बच्चों मे काफी जिज्ञासा थी. वो प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को देखना चाहते थे।

इस खगौलिये घटना का दर्शन कराने मे शिक्षा के क्षेत्र मे कार्यरत संस्था “प्रथम” एजुकेशन फाउंडेशन ने पहल कर संचालित विशेष शिक्षण कार्यक्रम ,आंगनवाड़ी सहयोग कार्यक्रम एवं सैकेण्ड चांस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी के पोषक क्षेत्र के समुदायों में अपने अपने घरों से बच्चों एवं बालिकाओं को सूर्य ग्रहण का दर्शन कराया ।

बच्चों एवं बालिकाओं ने इस दृश्य को अपने माताओं,दोस्तों के साथ देखा और बहुत खुश हुए. उन्होंने इससे सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे । बच्चे इस दृश्य को देखने के बाद अपनी अपनी कॉपियों पर सुर्यग्रहण के दृश्य का चित्र एवं समय को दिखाया। इसमें कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पांडेय, सुधांशु कुमार, सबिता कुमारी, मो. सोहैल ,अमन कुमार ,स्नेहा रानी,अंशु सोनालिका ,सोनी कुमारी ,रश्मी सिन्हा तथा अन्य सदस्यों की महतवपुर्ण भुमिका रही।

Ravi sharma

Learn More →