प्राणिक हीलिंग का चार दिवसीय बेसिक कोर्स आज हुआ सम्पन्न-हाजीपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

हाजीपुर — बागमुसा काॅलोनी हाजीपुर में डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेस एसोसिएशन-दिशा के मार्गदर्शन में शनिवार से चार दिवसीय प्राणिक हीलिंग का बेसिक कोर्स आज सम्पन्न हुआ। ट्रेनर आचार्य पं राजेश तिवारी ने बताया कि, प्राणिक हीलिंग बिना स्पर्श ऊर्जा दवा की एक सरल, अभी तक शक्तिशाली और प्रभावी प्रणाली है। ग्रैंड मास्टर चोआ कोक सुई द्वारा उत्पन्न और विकसित सभी प्राणियों के चारों ओर एक ऊर्जा क्षेत्र होता है, जिसे अक्सर आभा के रूप में जाना जाता है जो प्रकाश की चमकदार गेंद की तरह दिखता है। आभा बैटरी की तरह काम करती है, यह हमारे शरीर को स्वस्थ और जीवित रखता है। जीवन की कोई भी चीज जो हमें परेशान करती है, खराब मौसम, अनुचित स्वच्छता और कुपोषण से लेकर तनाव, भय, उदासी और कुंठायें इस चमकदार ऊर्जा क्षेत्र को हल्का बनाती हैं, असंतुलित होती हैं , छिद्रों से भरी होती हैं और ऊर्जा से भरपूर होती हैं। यह लंबे समय में दर्द, असुविधा, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक समस्याओं के रूप में प्रकट होता है। हीलिंग द्वारा रोगी को सामने बैठाकर रोगी की अनुपस्थिति में भी उपचार के विधि बतायी गयी। स्वयं की हीलिंग कर स्वस्थ रह सकते हैं। इस उपचार पद्धति से भविष्य में होने वाले रोगों से भी बचा जा सकता है। प्राणिक हीलिंग के लिये क्रिस्टल का भी उपयोग किया जाता है। ट्रेनर राजेश तिवारी ने यह भी बताया की प्राणिक हीलिंग द्वारा सभी प्रकार के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक रोगों एवं सौंदर्य रोगों का उपचार किया जाता है। उपचार की इस विधि में ना तो मरीज को स्पर्श किया जाता है और ना ही कोई दवा दी जाती है । यह दवाओं के दुष्प्रभावों से भी मुक्त है। प्राणिक हीलिंग एक ‘‘बिना स्पर्श व बिना दवा’’ उपचार करने की पद्धति है। प्रशिक्षित उपचारक ऋषियों के द्वारा रोगी के औरा और चक्रों की स्केनिंग करते है तथा बीमार अंगों व रोगों का पता लगाकर हीलिंग द्वारा उपचार की तकनीक के बारे में बतायी गयी। कोर्स में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, प्रबोध तिवारी, अनिकांशु, श्रीमती सुकृति कुमारी, सुश्री स्वेता कुमारी एवं श्रीमती कुमारी सुनैना ने भाग लिया। प्रशिक्षिण कार्यक्रम की जानकारी दिशा के मीडिया प्रभारी पं० उमेश तिवारी ने दिया।

Ravi sharma

Learn More →