प्रभातफेरी से गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 353 वां प्रकाश पर्व शुरू-पटना साहिब

पटना-सिखों के दशमेश गुरु कि स्थली पटना सिटी में 353वें प्रकाशपर्व कि शुरुआत आज प्रभातफेरी से हो गई.प्रभातफेरी मे तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा से पंज-प्यारे कि अगुआई में सैकड़ों सिख श्रद्धालु तख्त श्री साहिब से निकल कर बाललीला गुरुद्वारा पहुंचे. जहां अरदास किया गया.जिसके बाद प्रभातफेरी में शामिल लोगों ने लंगर छका.फिर यह जत्था तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचा. 31 दिसंबर को बड़ी प्रभातफेरी निकाली जानी है.वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि आज सुबह साढ़े चार बजे से पंच प्यारे की अगुआई में तख्त परिसर से प्रभातफेरी अरदास के बाद निकाली गई.जबकि मुख्य समारोह 2 जनवरी को तख्त साहिब में मनाया जायेगा.प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकल कर अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होती हुई चौक के रास्ते श्री गुरु गोबिंद पथ होते हुए मंगल तालाब मोड़, दीरा पर, काली स्थान से बाललीला गुरुद्वारा पहुंचेगी. वहां दर्शन के बाद हरमंदिर गली के रास्ते वापस तख्त साहिब लौटेगी. प्रभातफेरी के संयोजक सरदार दर्शन सिंह,तेजेंद्र सिंह बग्गा,प्रेम सिंह, रणजीत सिंह,इंद्रजीत सिंह बग्गा को बनाया गया हैं.उस प्रभातफेरी में बैंड बाजों व गतका दल का प्रदर्शन होगा.वहीं उससें पहले एक जनवरी को गायघाट बड़ी संगत गुरु द्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा,जो तख्त साहिब तक आयेगा.हालांकि प्रकाश पर्व के धार्मिक अनुष्ठान 30 दिसंबर से हि आरंभ हो जाऐंगे.

Ravi sharma

Learn More →