प्रधानमंत्री मोदी ने किया 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मौजूदा हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुये देशवासियों से अपील की है कि वो आने वाले कुछ सप्ताह तक, जब बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें। जितना संभव हो सके, आप अपना काम, चाहे बिजनेस से जुड़ा हो, ऑफिस से जुड़ा हो, अपने घर से ही करें। उन्होंने आगे कहा कि इस रविवार यानि 22 मार्च को सुबह 07:00 बजे से रात 09:00 बजे तक सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है। हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा। 22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिये भी तैयार करेंगे। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये भारत कितना तैयार है ये देखने और परखने का भी समय है। आपके इन प्रयासों के बीच जनता-कर्फ्यू के दिन 22 मार्च को मैं आपसे एक और सहयोग चाहता हूंँ कि 22 मार्च रविवार के दिन हम ठीक 05:00 बजे अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बाल्कनी में, खिड़कियों के सामने खड़े होकर 05 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें।
पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश के स्थानीय प्रशासन से भी मेरा आग्रह है कि 22 मार्च को 05:00 बजे, सायरन की आवाज से इसकी सूचना लोगों तक पहुंँचायें। और सेवा परमो धर्म के हमारे संस्कारों को मानने वाले ऐसे देशवासियों के लिये हमें पूरी श्रद्धा के साथ अपने भाव व्यक्त करने होंगे। इस रविवार के दिन पिछले दो महीनों से लाखों लोग अस्पतालों, एयरपोर्ट, सफाई कर्मचारी, एयरलाइन कर्मचारी, मीडियाकर्मी, रेलवे, बस, होम डिलीवरी ये लोग अपनी परवाह ना करते हुये दूसरों की सेवा में लगे हैं।हम अपने घर के दरवाजे, बालकनी, खिड़की या दरवाजे पर खड़े होकर पांँच मिनट तक ऐसे लोगों का थाली बजाकर, ढोलक बजाकर, ताली बजाकर आभार व्यक्त करें।

Ravi sharma

Learn More →