प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मन की बात-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — देश में चल रहे कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 66 एपिसोड के जरिये पूर्वान्ह 11:00 बजे देश को संबोधित करेंगे। गत दिवस 14 जून को पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने इस रेडियो प्रोग्राम के लिये सुझाव मांगे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज देश में कोरोना वायरस के मामलों और लद्दाख में चीन के साथ चल रहे तनाव पर भी चर्चा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि देश में चल रहे लाकडाऊन के बीच मोदी का यह चौथा संबोधन होगा। पिछले दो मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी देशवासियों से कोरोना संक्रमण पर संवाद कर चुके हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लोगों से बात करने के लिये वर्ष 2014 में रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

Ravi sharma

Learn More →