“प्रथम” संस्था के कार्यकर्ताओं ने मनाया संस्था का 25 वां वर्षगांठ-पटना

पटना-आज शिक्षा के क्षेत्र मे निरंतर कार्यशील स्व्यंसेवी संस्था ”प्रथम”के गायघाट कार्यालय में संस्था का 25वीं वर्षगांठ बड़े उल्लास के साथ मनाया गया.प्रथम संस्था का सफर 1994 में मुम्बंई से बालवाड़ी कार्यक्रम से की गयी थी. प्रथम अपने 25 साल के सफर में मुम्ब्ई से शुरू कर आज भारत के लगभग 24 राज्यों में ”सभी बच्चे विद्यालय में हो, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पाएं” इस उद्देश्य के साथ कार्य कर रही है.इस क्रम में बिहार राज्य‍ के पटना शहरी क्षेत्र में 3-14 आयु समूह के बच्चों के साथ अलग-अलग (अर्ली इयर्स, हमारा शहर, विशेष शिक्षण, शिक्षा के बदले शिक्षा एवं सेकेंड चांस) कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के स्वर्णिम भविष्य को शिक्षा से जोड़ने की कोशिश कर रहा है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से समुदायों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाया जा रहा है. इस उत्सा्ह को आगे बरकरार रखने हेतु प्रथम के सभी कार्यक्रम के सदस्य , बालिकाएं, स्वयंसेविकायें एवं कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय ने मिलकर केक काटा और एक दूसरे को ”हैप्पी एनिवर्सरी प्रथम” के माध्यम से बधाइयां दी जिसमें संस्था‍ के कार्यक्रम के सभी सदस्य शामिल हुए.

Ravi sharma

Learn More →