पुलिस मुख्यालय के रडार पर अब साहब के बाबु-पटना

पटना-बिहार पुलिस मुख्यालय की नजरें अब साहब के बाबुओं पर जा टिकी है.साहब के बाबुओं के किस्से आये दिन चर्चाओं में होते है.पुलिस मुख्यालय अब इस बात को लेकर सख्त हो गया है कि आखिर पुलिस अधिकारियों के कार्यालय में कार्यरत स्टेनो रैंक के रीडर चाहे वो एसआई या एएसआई हो वे कब से कार्यालय में जमें हैं.साथ ही उनकी कार्यशैली किस प्रकार की है.एडीजी हेडक्वार्टर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि स्टेनो रैंक में आने वाले रीडरों की कार्यशैली एवम तैनाती की तिथि का जांच मुख्यालय स्तर से किया जा रहा है.इसके लिए पुलिस हेडक्वार्टर ने अनुमंडल से लेकर जोनल कार्यालय तक में कार्यरत रीडर की डिटेल उपलब्ध कराने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिया है. डाटा मिलने के बाद उनकी गहन जांच कि जाएगी.

जितेन्द्र कुमार ने कहा कि पूरा विवरण मिल जाने के बाद ये पता चलेगा कि आखिर किस कार्यालय के रीडर कितने दिनों से बने हुए हैं। इसके बाद उनकी कार्यशैली की विवेचना की जाएगी। ऑकड़ा मिल जाने के बाद इस पर कार्रवाई होगी। 

Report By Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →