पुलिस महकमे मे बड़ा बदलाव,5 ट्रेनी आईपीएस को पहली पोस्टिंग,बदले गए 17 डिएसपी और एसडीपीओ-पटना

पटना-सूबे की विधि-व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा मे राज्य सरकार ने आज देर शाम पुलिस महकमे मे फिर बड़ा फेरबदल किया है.आपको बता दे की इस कड़ी मे सबसे पहले 5 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को पहली पोस्टिंग दि गई है.राज्य सरकार की ओर से इन्हें बड़ी जिम्मेवारी दी गई है.इस सूची मे गया में ट्रेनिंग कर रहे 2015 बैच के आईपीएस हृदय कांत को सासाराम का एसडीपीओ बनाया गया है.पटना में ट्रेनिंग कर रहे 2016 बैच के अमितेश कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी का नया एएसपी बनाया गया है. मुजफ्फरपुर में ट्रेनिंग कर रहे 2017 बैच के अम्बरीश राहुल को आरा का एसडीपीओ बनाया गया है. 2017 बैच के ही गया में ट्रेनिंग कर रहे स्वर्ण प्रभात को पटना में एएसपी लॉ एंड आॅर्डर की जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसी तरह भागलपुर में ट्रेनिंग कर रहे 2017 बैच के विनीत कुमार को मोतिहारी सदर एसडीपीओ की जिम्मेवारी सौंपी गई है.इनके अलावा नीतीश सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के 17 अधिकारियों का भी तबादला किया है. इसमें पटना के डीएसपी लॉ एंड आॅर्डर डॉ. राकेश कुमार को सारण रेंज के डीआईजी कार्यालय में डीएसपी प्रशासन की जिम्मेवारी सौंपी गई है.देखे अधिसूचना..

ट्रेनी आईपीएस

Ravi sharma

Learn More →