पुलिस-अपराधी के बीच मुठभेड़,50 हजार का इनामी कुख्यात गिरफ्तार-पटना

पटना-एसटीएफ और जिला पुलिस कि संयुक्त कारवाई मे एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व मे बाढ़ से सटे जलगोबिंद गांव में मुठभेड़ के दौरान 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी अरविंद महतो उर्फ भगत मुखिया को गिरफ्तार किया है.बाढ़ इलाके में पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ मे पुलिस ने कुख्यात भगत मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. करीब दो दर्जन मामले में आरोपी भगत मुखिया को पुलिस काफी लंबे समय से तलाश रही थी.बाढ़ थाना क्षेत्र के जलगोविंद निवासी भगत मुखिया उर्फ अरविंद महतो की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और जिला पुलिस द्वारा साझा अभियान चलाया गया.भगत मुखिया के जलगोविंद गांव में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने पूरे जल गोविंद गांव को घेर लिया.अभियान में एसटीएफ के SOG 1 की टीम के अलावा मोकामा,बाढ़,पंडारक,हाथीदह और एनटीपीसी थानों के थानाध्यक्ष भी शामिल थे.भगत मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई.मुठभेड़ के बाद भगत मुखिया के साथ साथ उसके कुछ समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने एक स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त किया है.गिरफ्तार अपराधी के पास से TT30 पिस्टल के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

Ravi sharma

Learn More →