पीठपरिषद, आदित्यवाहिनी- आनंदवाहिनी की प्रादेशिक बैठक संपन्न-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायगढ़


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायगढ़ — पुरी शंकराचार्य जी द्वारा सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ संस्थापित संगठन पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी — आनन्दवाहिनी की प्रादेशिक बैठक जिला रायगढ़ के तत्वावधान में श्रीजगन्नाथ मंदिर में आयोजित किया गया।
प्रात:कालीन सत्र में कार्यक्रम अध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री जी द्वारा श्रीजगन्नाथजी एवं गुरुपूजन के साथ संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। शास्त्री जी ने पीठ परिषद आदित्यवाहिनी-आनन्द वाहिनी संगठन के पूज्यपाद पुरी शंकराचार्य जी के उद्देश्यों व संगठन के द्वारा सनातन संस्कृति के मानबिंदूओ की रक्षा तथा राष्ट्र रक्षा संकल्प के लिये अपने अपने क्षेत्र में किये जाने वाले प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा रायगढ़ जिले में सघन सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सक्रिय सदस्य बनाया जाये जिनके द्वारा क्षेत्र में जनजागृति लायी जा सके।
द्वितीय सत्र में संगठन प्रभारियों के द्वारा सदस्यता विस्तार के लिये दो माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके अंतर्गत रायगढ़ शहर के पाँच जोन तथा जिले के सभी ब्लाकों में सघन सदस्यता अभियान चलाया जायेगा तथा इन सदस्यों का जिला स्तरीय सम्मेलन प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में 31 अक्टूबर को बरमकेला ब्लाक में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
पीठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री जी ने पूज्यपाद पुरी शंकराचार्य जी के आगामी प्राकट्य महोत्सव रायगढ़ नगर में आयोजित करने संबंधी जानकारी दी जिसका उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से समर्थन किया , तथा इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिये संकल्प लिया गया। इसके लिये सदस्यता अभियान के पश्चात प्राकट्य महोत्सव के लिये नगर व क्षेत्रीय स्तर पर संचालन समिति के लिये बैठक आयोजित की जायेगी
जिसमें नगर व क्षेत्र के सभी प्रबुद्धजनों , समाजसेवी , दानदाताओं , राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि , जनप्रतिनिधि गण शामिल रहेंगे। सदस्यता अभियान एवं विभिन्न पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिये पीठपरिषद प्रभारी के लिये दिनेश षड़ंगी तथा आदित्यवाहिनी के लिये मनीष अग्रवाल तथा सहयोगी के रूप में आकाश मिश्रा की नियुक्ति की गयी। आनन्दवाहिनी गठन की जिम्मेदारी सुश्री साधना पांडे , श्रीमती सुजाता पंडा व राजकुमारी विजयश्री को दी गयी। सभी ब्लाकों में सदस्यता अभियान के लिये प्रभारियों के साथ जगन्नाथ प्राणिग्रही सहयोग करेंगे तथा 31 अक्टूबर को होने वाले जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजन की जिम्मेदारी भी ने पाणिग्रही जी ने ली है। इस संपूर्ण सदस्यता अभियान में विभिन्न क्षेत्रों में प्रभारियों के अलावा रायगढ़ शहर के लिये षड़ंगी जी के साथ नेत्रानंद मिश्रा , दीपक पांडे , राजेंद्र अग्रवाल रामायणी सहयोग करेंगे तथा तमनार क्षेत्र में अश्वनी पटनायक , खरसिया में राकेश अग्रवाल , चंद्रपुर में नीलांबर देवांगन , सारंगढ़ में श्रीमती मंजू केशरवानी , सरसींवा में राज पांडे बैठक प्रभारी होंगे। इस सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री जी के साथ पुरी शंकराचार्य जी के छत्तीसगढ़ कार्यक्रम प्रभारी संदीप पांडे उपस्थित थे। पीठ परिषद से दिनेश षड़ंगी , नेत्रानंद मिश्रा , दीपक पांडे , रमेश नंदे , चंद्रमणि यादव , प्रेमकुमार पांडे , निरंजन मिश्रा , शैलेष गुरु , राजेंद्र रामायणी , नारायण मिश्रा , कन्हैयालाल गुप्ता ,राजेश गुप्ता , एम० एल० साहू , जगन्नाथ पाणिग्रही , आदित्यवाहिनी से मनीष अग्रवाल , आकाश मिश्रा , राकेश अग्रवाल , रविन्द्र सिंह राजपूत आनन्दवाहिनी से सुश्री साधना पांडे , श्रीमती सुजाता पंडा , राजकुमारी विजयश्री, श्रीमती सीया कुल्हाड़ा, सनैना मिश्रा , सुनीता मिश्रा ,श्वेता पंडा ,सरोज दुबे , ममता अग्रवाल , शैलेन्द्री यादव , संगीता दीवान तथा रायगढ़ क्षेत्र के पीठ परिषद प्रभारी डा० बी० डी० दीवान उपस्थित रहे। इसकी जानकारी बी डी दीवान ने दी।

Ravi sharma

Learn More →