पीएम मोदी का बंगाल में चुनावी दौरा कल-कोलकाता

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
कोलकाता — विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सात मार्च को कोलकाता के परेड ग्राउंड में आयोजित रैली में शामिल होंगे। वहीं फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के आज भाजपा में शामिल होने के कयास भी लगाये जा रहे हैं। पीएम की रैली से पहले कोलकाता पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने पोडियम के सामने चार-स्तरीय बैरिकेड्स लगाये हैं , जहां से प्रधानमंत्री मोदी इस रैली सभा को संबोधित करेंगे। मुख्य मंच के साथ दो और छोटे मंच होंगे, जिनमें से एक मंच पर स्थानीय भाजपा नेताओं और दूसरा मंच मीडिया कर्मियों के लिये होगा। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में और उसके आसपास 1500 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। सूत्रों के अनुसार मुख्य मंच के पीछे एक केंद्रीय निगरानी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पूरे मैदान को लकड़ी के फट्टे एवं बल्ली से जोड़ा गया है , इसके अलावा एहतियात के तौर पर हेस्टिंग्स , कैथ्रेडल रोड , खिदिरपुर , एजेसी बोस रोड और हॉस्टिपल रोड जैसे व्यस्त हिस्सों पर विशेष रूप से मालवाहक वाहनों पर और अन्य वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। कल रात 08:00 बजे से पहले किसी भी बाहरी सामान को कोलकाता में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। पूरे सुरक्षा तंत्र की निगरानी कोलकाता पुलिस के साथ विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारियों द्वारा की जायेगी।पीएम मोदी के निर्धारित आगमन से कुछ दिन पहले ही एसपीजी कमांडो की टीम कोलकाता पहुंच चुकी है।

आठ चरणों में होगा मतदान
————————————
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिये आठ चरणों में मतदान संपन्न होगा। राज्य में 27 मार्च , 01 अप्रैल , 06 अप्रैल , 10 अप्रैल , 17 अप्रैल , 22 अप्रैल , 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे जबकि चुनाव परिणाम 02 मई को आयेंगे। पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों पर , तीसरे चरण में 31 सीटों पर , चौथे चरण में 44 सीटों पर , पांचवें चरण में 45 सीटों पर , छठवें चरण में 43 सीटों पर , सातवें चरण में 36 सीटों पर और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →