पीएम ने बंगाल को दिलाया विकास का भरोसा,मिथुन चक्रवर्ती भाजपा मे शामिल-कोलकाता

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————
कोलकाता — ब्रिगेड ग्राउंड पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में बंगाल के लोगों को प्रणाम कहा। मैदान में मौजूद भीड़ को देखते हुये उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा जनसैलाब नहीं देखा। आज यहां आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद किसी को कोई संदेह नहीं रह जायेगा। कुछ लोगों को लगता होगा कि शायद आज दो मई आ गयी है। वहीं मंच पर पीएम ने आज ही भाजपा का दामन थामने वाले मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का स्वागत किया। पीएम मोदी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के प्रचार के लिये विशाल रैली को संबोधित करते हुये आगे कहा कि मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं। विश्वास बंगाल के विकास का , विश्वास बंगाल में स्थितियों के बदलने का , विश्वास बंगाल में निवेश बढ़ने का , विश्वास बंगाल के पुनर्निर्माण का , विश्वास बंगाल की संस्कृति की रक्षा का। मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिये , यहां के नौजवानों , किसानों , उद्यमियों , यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिये हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे , हम पल-पल आपके लिये और आपके सपनों के लिये जियेंगे , मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाने आया हूं कि हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। पीएम ने कहा पश्चिम बंगाल में बदलाव के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भरोसा किया था लेकिन उन्होंने यहां के जनता का विश्वास तोड़ा है। दीदी अब बुआ बनकर अपने भतीजे के लालच को पूरा करने में लग गयी है। उनका रिमोट कंट्रोल कहीं और है। मैंने वर्षों पहले जिस दीदी को देखा था , अब वह दीदी नही रह गयीं। पीएम मोदी ने कहा विगत 75 वर्षों में बंगाल से जो छीना गया वह सब उसको वापस लौटाया जायेगा , झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को पक्के मकान बना कर देंगे। हम असल परिवर्तन लायेंगे जिसमें सभी की प्रगति होगी लेकिन किसी का भी तुष्टिकरण नहीं किया जायेगा , घुसपैठ पर रोक लगायी जायेगी। पश्चिम बंगाल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विस्तार को भी बल दिया जायेगा. इंजीनियरिंग, डॉक्टर, टेक्नॉलॉजी, ऐसे विषयों की पढ़ाई, बांग्ला भाषा में भी हो, इस पर भी जोर दिया जायेगा। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विस्तार को भी बल दिया जाएगा. इंजीनियरिंग, डॉक्टर, टेक्नॉलॉजी, ऐसे विषयों की पढ़ाई, बांग्ला भाषा में भी हो, इस पर भी जोर दिया जाएगा.विधानसभा चुनाव में एक तरफ तृणमूल कांग्रेस और वामदल कांग्रेस है जिनका बंगाल विरोधी रवैय्या रहा है तो दूसरी ओर बंगाल के लोग हैं जो भाजपा के साथ मजबूती से खड़े हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा वह पार्टी है जिस पर बंगाल का अधिकार है , बंगाल का कर्ज है। भाजपा ये कर्ज कभी नहीं चुका सकती लेकिन बंगाल की माटी का तिलक लगाकर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाना चाहती है। भाजपा की स्थापना के मूल में ही बंगाली चिंतन है। भाजपा वह पार्टी है जिसकी स्थापना की प्रेरणा बंगाल के महान सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी है। भाजपा के विचारों में बंगाल की महाप्रलय और उसके संस्कारों में बंगाल की परंपरा है।

गरीबों के साथ खड़ा हूं – मिथुन
————————————–
मशहूर बालीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड ग्राउंड में भाजपा में शामिल हुये। भाजपा के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने उनको भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मंच पर मौजूद थे। भाजपा में शामिल होने पर मिथुन ने कहा कि गरीबों के हक को जो कोई भी छीनेगा मैं उसके खिलाफ खड़ा हो जाऊंगा। मिथुन ने कहा कि मैं जब 18 साल का था तब से ही गरीबों की मदद करना चाहता था। आज ये सपना पूरा होने जैसा लग रहा है, अगर किसी का हक कोई छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा।

Ravi sharma

Learn More →