पार्टी की मजबूती ही हमारा लक्ष्य – जेपी नड्डा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
कानपुर – उजाले का सुख लेना हो तो अंधेरे को याद करो , विपत्तिकाल को याद करोगो तभी सुख के काल का आनंद ले सकोगे। पथ के पथिक को रुकना नहीं, हमेशा चलते रहना है। पार्टी को मजबूत करना ही हमारा लक्ष्य है। हम भाग्यशाली हैं कि भाजपा के इस भव्य कार्यालय को देख रहे हैं। मगर इस भव्य इमारत के पीछे भाजपा के उन कार्यकर्ताओं का योगदान है जो दस साल , पंद्रह साल या बीस साल पहले किराये के कमरे में पार्टी की विचार धारा को आगे बढा रहे थे। वो आज इस कार्यालय के नींव के पत्थर हैं , उनके योगदान और उनकी तपस्या के कारण ही आज हम यहां बैठे हुये हैं।


उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने उत्तरप्रदेश दौरे के दूसरे दिन निराला नगर रेलवे मैदान में भारतीय जनता पार्टी के कानपुर – बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ सम्मेलन और पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बूथ अध्यक्षों को संगठन की मजबूती का मंत्र देते हुये कही। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है , जहां सामने बैठा हुआ कर्यकर्ता कल को मंच पर प्रदेश का नेतृत्व कर सकता है। ये कांग्रेस पार्टी नहीं हैं , जहां पर आपको आगे बढ़ने के लिये एक परिवार में पैदा होना पड़ता है। वहां बहुत लोगो ने अपने नाम के आगे किसान नेता लगाया , मगर किसी ने कभी किसानों का भला नहीं किया। उन्होंने आगे कहा किसानों के हित में सोच रखने वाला सिर्फ एक ही नेता पीएम मोदी हैं। किसानों को सस्ती खाद मिले , फसल बीमा का लाभ मिले , उपज का मूल्य मिले , ये सभी काम पीएम मोदी ने ही किया है। नड्डा ने कहा कि सपा की सरकार में माफियाराज था , अब ये माफिया प्रदेश से पलायन कर रहे हैं। माफिया का कुचलने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है , अब ना तो यहां गुंडागर्दी होती है और ना ही यहां माफिया रह गये हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा पांच ‘क’ से पार्टी का संगठन चलता है। क – कार्यकर्ता क – कार्यकारिणी क – कार्यक्रम क – कोष और क – कार्यालय ये सभी चीजें हमारे पास हैं। आज बीजेपी दुनियां की सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। वहीं सीएम योगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा भाजपा के लिये व्यक्ति नही , राष्ट्र सर्वोपरि है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बात कही थी – सिद्धांतहीन राजनीति मौत का फंदा होती है। आजादी के बाद भारत के प्रति सर्वस्व समर्पण करने वाला कोई दल है तो वो है भारतीय जनता पार्टी। कोरोना संकटकाल में जब दुनियां परेशान थी , तब भाजपा के कार्यकर्ता अपने जान की परवाह किये बगैर मानवता की रक्षा के लिये समर्पित भाव से कार्य कर रहा था , जबकि अन्य दलों के लोग अपने – अपने घरों में बैठे थे। इसके पहले अमौसी एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम योगी आदित्यनाथ ने किदवई नगर सब्जी मंडी स्थित बाबा नामदेव गुरूद्वारा में जाकर गुरू ग्रंथ साहिब के दर्शन किये और मत्था टेंका। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अजीत सिंह ने उनका स्वागत किया , सिख समाज द्वारा जेपी नड्डा को सिरोपा भी भेंट किया गया। नामदेव गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद एक सभा को संबोधित करने के दौरान भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि मैं भाजपा का सिपाही होने के नाते गुरु नामदेव जी के चरणों में शीश झुकाता हूं। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा सिख समाज के लिये किये गये काम की चर्चा करते हुये कहा मैं इस बात को गौरव के साथ कह सकता हूं , जो काम सिख समुदाय और सिख भाईयों के लिये हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया , वो किसी ने नही किया है। जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है , जो सबका साथ , सबका विकास और सबका विश्वास को आधार बनाकर काम कर रही है। नड्डा ने इस दौरान अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को भारत लाने के मुद्दे को भी प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि हम गुरु के चरणों में उनका आशीर्वाद लेने आये हैं , यह सौभाग्य है कि ऐसे महान गुरु के नाम पर गुरुद्वारा बना है जो हमारे लिये प्ररेणा और आदर्श का मार्ग भी है। इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने साकेत नगर नौबस्ता स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचकर पूजन अर्चन के साथ नवनिर्मित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालयों का बटन दबाकर का उद्घाटन किया , जिनमें कानपुर देहात , हमीरपुर , प्रतापगढ़ , कुंडा , पीलीभीत , नोएडा , गौतम बुद्ध नगर , कानपुर ग्रामीण , कानपुर दक्षिण शामिल है।

Ravi sharma

Learn More →