पारिवारिक समस्याओं से परेशान अधिकारी ने की आत्महत्या-

रोहतास- रोहतास जिले से एक दुखद खबर हैं जहां घरेलू समस्याओं से त्रस्त एक सरकारी अधिकारी ने आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला रोहतास के नोखा प्रखंड का है जहां प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार ने आत्महत्या कर ली हैं. वो अपने किराए के मकान में छत की कुंडी से लटकते पाये गए. मृत BSO रंजीत कुमार जो मूल रुप से जहानाबाद के रहने वाले थे उन्हें रंजीत 2014 में बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित किया गया था.मिली जानकारी के मुताबिक रंजीत कुमार की दो शादियां थीं.नौकरी लगने से पहले उन्होंने प्रेम विवाह किया था लेकिन नौकरी लगने के बाद उनको पत्नी से विवाद रहने लगा. विवाद इतना बढ़ा कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया. उच्च न्यायालय ने पत्नी को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया. इन तमाम परेशानियों को झेल रहे रंजीत ने 6 माह पूर्व दूसरी शादी भी की थी.फिर भी रंजीत कुमार तनाव मे जी रहे थे.संभवत इन्हीं सब तनावों के कारण रंजीत कुमार ने सुसाइड कर ली. गौरतलब हैं की मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा की छुट्टी थी इसलिए ज्यादातर लोग प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित नहीं थे. नोखा बस स्टैंड के नजदीक एक किराए के मकान में ही रंजीत कुमार रहते थे. बुधवार की सुबह जब लोग लौटे तो देखा कि रंजीत का कमरा अंदर से बंद है. काम करने वाली महिला ने आकर जब दरवाजा खुलवाना चाहा,तो दरवाजा नहीं खुला. उसने आसपास के लोगों को सूचना दी. नोखा के प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान के मुताबिक उन्होंने जब दरवाजा खोला तो सामने रंजीत कुमार फंदे से लटक रहे थे.घटना कि सूचना पुलिस को दी गई. साथ ही रंजीत कुमार के परिजनों को भी फोन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने कमरे को सील कर दिया.वही उनके परिचित बताते हैं की वे पारिवारिक कारणों से बहुत परेशान थे. एक सहयोगी ने बताया कि वेतन का आधा राशि उन्हें अपनी पहली पत्नी को दे देना पड़ता था और बाकी बचे रुपए से ही उन्हें पूरे परिवार की जिम्मेवारी संभालनी पड़ती थी, जिस कारण वे काफी परेशान रह रहे थे.वह वर्ष 2017 से नोखा में कार्यरत थे.

Ravi sharma

Learn More →