पहली पारी में आस्ट्रेलिया 195 रनों पर ढेर-मेलबर्न

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) — भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2020-21 का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की घातक बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिये पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 04 विकेट लिये। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 03 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके और रवींद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया। ऑस्ट्रेलिया के लिये पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 48 रन बनाये जबकि ट्रेविस हेड ने 38 रनों की पारी खेली वहीं मैथ्यू वेड ने 30 रन जुटाये। इसके साथ ही स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शून्य पर आऊट हुये। स्मिथ के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम बिखर गयी। विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 36 रन 01 विकेट के नुकसान पर है। शुभमन गिल (28 रन) और चेतेश्वर पुजारा (07 रन) क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 01 विकेट झटका। पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट की दुनियाँ में इन दोनो टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों पर सबकी नजर होती है। लोग इन्हें काफी उत्सुकता से देखते हैं। इनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। भारत और आस्ट्रेलिया दोनों टीमों के बीच में यह 100वांँ टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया में इनके बीच यह 50वांँ मुकाबला रहा। अभी तक हुये 99वें मुकाबलों पर नजर डालें तो भारत ने 28 और और ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं। वहीं 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और एक मैच टाई भी हुआ है।

दो खिलाड़ियों ने किया टेस्ट डेब्यू
——————————————-
मेलबर्न ग्राऊँड दो खिलाडियों के लिये यादगार साबित हुआ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (21वर्ष) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (26 वर्ष) पहली बार टेस्ट में भारत के लिये खेलने सफेद जर्सी में मैदान में उतरे। यह सात साल बाद पहला मौका था जब टीम इंडिया के लिये एक साथ दो खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया। वर्ष 2013 के बाद पहली बार भारतीय टीम के लिए एक साथ दो खिलाड़ियों के टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। कमाल ही बात यह रही कि पिछली बार जब दो खिलाड़ियों ने साथ टेस्ट डेब्यू किया था तो वो भी बल्लेबाज और तेज गेंदबाज ही थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में खेले गये मुकाबले में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को टेस्ट करियर का पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला था ,यह भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। वहीं भारत की तरफ से विदेशी धरती पर टेस्ट डेब्यू में एक साथ खेलने वालों कि लिस्ट में गिल और सिराज शामिल हुये हैं। इससे पहले साल 2011 में एक साथ तीन भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट में डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली, अभिनव मुकुंद और प्रवीण कुमार ने एक साथ भारत की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।

Ravi sharma

Learn More →