पर्यावरणविदों की सन्निधि में पर्यावरण गोष्ठी संपन्न, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — सेंटर फॉर सोशल लर्निंग के तत्वावधान मे पर्यावरण काम्पेलक्स गार्डन साकेत दिल्ली में पर्यावरण गोष्ठी आयोजित की गयी । जिसमें पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक डाँ धर्मेंद्र ,कुमार ,मुस्कान फाउंडेशन कटनी मध्यप्रदेश से मंजुषा गौतम,दीदी फाउंडेशन पटना बिहार से डाँ नर्मता आंनद ,के० के० एस० के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल , शांति कुज दिल्ली से सत्येंद्र कुमार,समस्तीपुर बिहार से मांडवी कुमारी, श्रेया सिंह, छपरा सिवान से मुन्ना अंसारी ने भाग लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता.सेंटर फॉर सोशल लर्निंग के राजीव रंजन ने किया ।
इस अवसर पर डाँ० धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि नये वर्ष मे नये उमंग नये जोश के साथ धरती और प्रकृति के सम्मान पांँच पांँच राष्ट्रीय वृक्ष बरगद हर मानव लगाये तो धरती हरी हरी चुनरी से पट जायेगी।। डाँ० नर्मता आंनद ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। राजधानी का फेफड़ा हाँफ रहा है और इसके साथ साथ देश के प्रंद्रह शहर दूषित वायु से पीड़ित हैं। हर दिल्लीवासी पांँच पांँच पीपल लगाकर आँक्सीजन बैंक स्थापित करे तो दिल्ली की हवा शुद्ध हो सकती है। मंजुषा गौतम जी ने कहा की दिल्ली को शुद्धिकरण यंत्र की आवश्यकता है। नीम एक शुद्धिकरण यंत्र है, पक्षियों का भोजन औषधि भी है। हर दिल्ली वासी को नीम परिवार से जुडकर नीम परिवार की जनसंख्या बढाने पहल करे। नीम को अपने परिवार का अंग समझे।राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह प़ाँच तत्व का शरीर है को शुद्धता हेतु हमे पांँच तत्वों को संवारने होगे।जिसमे दो तो अतिआवश्यक है वायु और पानी ।सत्येंद्र कुमार हम प्रति क्षण सांँस लेते है वायु के बिना एक क्षण भी जिंदा नहीं रह सकते है वायु की शुद्धता हेतु वृक्षारोपण पर बल देना जरूरी है।अध्यक्षकीय भाषण मे राजीव रंजन ने कहा कि इस पार्क को हमने गोद लिया है। यहाँ सभी तरह के पौधे लगाकर पार्क को हरा भरा बनायेंगे ।साथ ही पीपल ,बरगद गुलर ,नीम के साथ फलदार वृक्षो को लगायेंगे। गोष्ठी के अंत मे पांँच बोधि वृक्ष पीपल ,एक करी पता ,एक नांगदश का पौधरोपण किया गया जिसके संरक्षण की जवाबदारी राजीव रंजन ने ली।

Ravi sharma

Learn More →