पटना में अपराध नियंत्रण में फेल थानेदारों पर SSP सख्त, 15 थानेदारों से मांगा स्पष्टीकरण-पटना

पटना-पटना में अपराध नियंत्रण करने में विफल थानेदारों पर SSP गरिमा मलिक ने कड़ी नाराजगी जताई है.चोरी, छिनतई सहित अन्य अपराधों को रोकने में फेल होने वाले ऐसे 15 थानेदारों से SSP ने स्पष्टीकरण मांगा है.आपको बता दे कि मंगलवार की शाम SSP ने पुलिस कार्यालय में क्राइम मीटिंग बुलाई थी.जिसमें सभी SP, SDPO, अंचल निरीक्षक और थानेदार शामिल हुए. SSP ने हाल ही में घटित हुए अपराधों को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा की.इसी दौरान SSP ने बाढ़,दनियावां,एसकेपुरी, पीरबहोर,मोकामा,बेऊर, रामकृष्णानगर थानेदार से शराब तस्करों के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई नहीं किए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा है साथ हि रात्रि गश्त बढ़ाने की भी बात कही है.

Ravi sharma

Learn More →