पटनासिटी-पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर करनालगंज दुर्गा स्थान की ओर से आज ग्यारहवें दिन भी जरुरतमंदों को लगातार मदद जारी-

पटनासिटी-कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आज देश के प्रधानमंत्री लॉक डाऊन बढ़ाने की घोषणा कर चुके है.अब लॉकडाउन आगामी तीन मई तक प्रभावी रहेगा.लॉकडाउन कि वजह से देश मे जगह जगह दैनिक मजदूरी कर जिवन यापन करने वाले लोगो के सामने भोजन कि बड़ी समस्या उतपन्न हो रही है.सरकार, स्वयंसेवी संस्थाओं, और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों मे इस तरह के लोगों को भोजन मुहैया कराने का निरंतर प्रयास जारी है.इसी क्रम मे आज लगातार 11 वें दिन भी पौराणिक संकट मोचन हनुमान मन्दिर करनालगंज दुर्गा स्थान गायघाट मन्दिर परिवार की ओर से पुड़ी और राजमा की सब्जी के भोजन का पैकट सिटी कोर्ट, बेलवर गंज ,सिन्धुआ टोली,पशिचम दरवाजा,नई सड़क, गुलजारबाग़ अगमकुआं ऑटो स्टैंड, मिनाबाजर ,चैलीटाड़ ,डंका इमली,रैन बसेरा गाय घाट, गाय घाट ऑटो स्टैंड इत्यादि स्थानों मे वितरित किया गया.लगातार जरुरतमंदों कि मदद के लिए किए मन्दिर परिवार के द्वारा किए जा रहे इस कार्य का आज ग्यारहवां दिन है.कार्य मे सहयोग महिला मंडली की राधिका देवी , अध्यक्ष काशीनाथ सर्राफ,उपाध्यक्ष चुन्नू चन्द्रवंसी, सचिव विजय कुमार , सह – सचिव राजेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ,सह – कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार ,पूजा प्रभारी अमित कुमार पांडेय, मिडिया प्रभारी मुकेश ठाकुर ,संरक्षक विनोद कुमार गुप्ता, गंगाधर गिरी ,गुड्डू गोप ,सदस्य संजय गुप्ता ,मोहन प्रसाद, छोटु गिरी,दिपक कुमार,सुजीत कुमार ,अनिल कुमार,श्याम बाबू महतो ,अभय कुमार ,कन्हाई महतो अन्य लगातार सक्रिय है.

Ravi sharma

Learn More →