पंचायत प्रतिनिधियों के टिकट पर(निर्दलीय)एमएलसी प्रत्याशी के रुप मे पंसस प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने किया नामांकन दाखिल–हाजीपुर

हाजीपुर–आज पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने 14 वैशाली स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी उदिता सिंह के समक्ष भव्य रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

नामांकन में त्रिस्तरीय एवं ग्राम कचहरी के सैकड़ों निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने भाग लिया और जिंदाबाद के नारों से समाहरणालय परिसर गुंजायमान हो गया.बिहार विधान परिषद एमएलसी चुनाव में अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करने के बाद श्री निराला ने कहा कि यह लड़ाई धनबल और जनबल के बीच होगी.हम पंचायत प्रतिनिधियों का पिछले 75 वर्षों से शोषण शासन,प्रशासन एवं प्रतिपक्ष के द्वारा निरंतर किया जाता रहा है.

एक गहरी साजिश के तहत पंचायत प्रतिनिधि वार्ड सदस्य,पंच,सरपंच, उपसरपंच,मुखिया,उप मुखिया,पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य सहित सभी का शोषण किया जाता रहा है. अब ऐसा नहीं होने देंगे. त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी निर्वाचित प्रतिनिधि किसी पाटी-दल-नेता का गुलाम नहीं है.यह अपने कार्य कुशलता एवं सेवा, सहयोग,समर्पण और जनविश्वास से जीत कर आये है.

वैशाली के जनप्रतिनिधि अपने शोषण का बदला मतदान कर जरूर लेंगे.सभी जनप्रतिनिधि गोलबंद हो रहे हैं.अब धनबल बाले उम्मीदवार को वोट नहीं देने का मन बना लिया है.इस बार पंचायत प्रतिनिधि को ही पंचायत प्रतिनिधि वोट करेंगे.जब वोटों की गिनती होगी तब धन पशुओं की जमीन खिसक जाएगी.

नामांकन दाखिला में मुख्य रुप से वार्ड सदस्य संघ जिला उपाध्यक्ष नीलू देवी,उप मुखिया मंनटुन कुमार,संगीता देवी, वार्ड सदस्य राहुल कुमार गुप्ता,सजीव प्रसाद चौरसिया,सुजीत कुमार ,नूतन कुमारी ,मोहम्मद अनवर, सुलेखा देवी, मिनटर पासवान,संरक्षक दीपक दानवीर सोनी,सचिव भूषण राय,जिला प्रवक्ता सरपंच दिलीप पासवान,मुख्य मीडिया प्रभारी रवि शर्मा,समाजसेवी अंशु राज शर्मा,जिला सचिव कुमकुम शर्मा,समाजसेवी रत्नेश कुमार शर्मा सहित सैकड़ो प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.

अंत में समर्थकों की एक सभा कचहरी मैदान कला मंच पर एमएलसी प्रत्याशी अमोद कुमार निराला की अध्यक्षता में संपन्न हुई.इस दौरान समर्थक आत्मविश्वास और उतसाह से लबरेज थे.

Ravi sharma

Learn More →