नौ वरिष्ठ अधिकारियों को मिली क्रमोन्नति के साथ पदोन्नति,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — राज्य में आचार संहिता लगने के पहले ही आज कई IAS अफसरों का तबादला कर दिया है। कई जिला पंचायत सीईओ का भी स्थानांतरण राज्य सरकार ने जारी कर दिया है। उनमें नम्रता गांधी को उप सचिव कौशल विकास व तकनीकी शिक्षा से जिला पंचायत धमतरी का सीईओ बनाया गया है। वहीं 2013 बैच के आईएएस जगदीश सोनकर को अपर कलेक्टर बस्तर से अपर कलेक्टर महासमुंद बनाया गया है। वहीं 2014 बैच के IAS कुंदन कुमार को कवर्धा जिला पंचायत सीईओ से जिला पंचायत सीईओ दुर्ग बनाया गया है। 2015 बैच की आईएएस नुपूर राशि को जिला पंचायत सीईओ कोंडागांव से जिला पंचायत सीईओ मुंगेली बनाया गया है। 2015 बैच के विजय दयाराम को धमतरी जिला पंचायत सीईओ से कवर्धा का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है साथ ही उन्हें सहकारी शक्कर कारखाना का प्रबंध संचालक बनाया गया है। 2016 बैच के IAS विनय कुमार को गरियाबंद का नया जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। वहीं गरियाबंद सीईओ आरके खुंटे की सेवायें पंचायत विभाग को वापस कर दी गयी है। वहीं 2017 बैच के कुणाल दुदावत को अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद बनाया गया है जो अभी बिलासपुर के सहायक कलेक्टर थे।

Ravi sharma

Learn More →